एक दिवसीय काम बंद का किया हड़ताल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वारा अधिवक्ता अनुराग साहू के साथ की गई अभद्र टिप्पणी से आहत होकर अधिवक्ता अनुराग साहू ने आत्महत्या कर ली जिसके विरोध में खैरागढ़ अधिवक्ता संघ ने एक दिवसीय काम बंद रख हड़ताल किया. अधिवक्ताओं के द्वारा काम बंद किये जाने को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश भट्ट ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति द्वारा अधिवक्ता अनुराग साहू के साथ की गई अभद्र टिप्पणी को श्री साहू सहन नहीं कर पाये और उन्होंने आत्महत्या कर ली.
ऐसा कार्य आगे भी चलता रहा तो भविष्य में भी इसकी पुनरावृत्ति हो सकती है लेकिन भविष्य में इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये अधिवक्ता संघ खैरागढ़ के द्वारा एक दिवसीय काम बंद रखा गया. इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश भट्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता टीके चंदेल, पं.मिहिर झा, कमलाकांत पांडेय, मोतीलाल जंघेल, सुनील पांडेय, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, विवेक कुर्रे, सचिव रामकुमार जांगड़े, सहसचिव ज्ञानदास बंजारे, कार्यकारिणी सदस्य संदीप दास वैष्णव, मनराखन देवांगन, सूर्यदमन सिंह, गिरीराज ठाकुर, कौशल कोसरे, शिवेन्द्र किशोर दास, राजीव चंद्राकर, विक्रम यदु, शंकर यादव, धनराज ताम्रकार, योगेश चंदेल सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे.