जन्तु विज्ञान व वाणिज् य में परिषद् का हुआ गठन
खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में जन्तु विज्ञान व वाणिज्य 2022-23 का स्नातकोत्तर विभाग परिषद गठन पश्चात् वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.डीके बेलेन्द्र रहे वहीं विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव, प्रो.जीएस भाटिया, प्रो.जितेन्द्र साखरे, प्रो.आरएल देवांगन एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे. प्राचार्य डॉ.डीके बेलेन्द्र ने जन्तुविज्ञान व वाणिज्य परिषद गठन की घोषणा की. उन्होंने सीनियर छात्रों को अपने नोट्स एवं अध्ययन सामग्री जूनियर छात्रों को देने एवं सहायता करने की बात कही. विशिष्ठ अतिथि जेके वैष्णव ने छात्रों को एन लिस्ट में नाम पंजीयन कराने की जानकारी देते हुये शोध अध्ययन समाग्री मोबाईल के माध्यम से अध्ययन करने कहा. स्नातकोत्तर कक्षाओं में व्याख्यान एवं सेमिनार के महत्व को रेखांकित करते हुये प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी.
जन्तुविज्ञान में चार छात्र एवं हिन्दी साहित्य में एक छात्र की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुये आगामी सत्र में इन्हीं छात्रों के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने पर उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रो.जीएस भाटिया ने स्नातकोत्तर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के टिप्स देते हुये आगामी वर्ष 2023-24 में रोजगार के अधिक अवसरों पर परीक्षा की तैयारी करने कहा. प्रो.जितेन्द्र साखरे ने वनांचल के छात्रों को एमएससी जन्तुविज्ञान विषय अध्ययन के लिये महाविद्यालय में प्रवेश की सुविधा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सहा.प्रा.मनीषा नायक ने प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेशित छात्रों को कड़ी मेहनत से अध्ययन करने कहा. वाणिज्य विभागाध्यक्ष आरएल देवांगन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालन उदिता त्रिपाठी, कु.रजक एवं आभार प्रर्दशन अतिथि शिक्षक रामेश्वरी मिश्रा ने किया. जन्तुविज्ञाान विभाग में कार्यक्रम संचालन प्रिया सिंह चंदेल, रोशनी टण्डन एवं आभार प्रर्दशन ललिता वर्मा ने किया. वेलकम फ्रेशर पार्टी में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे.