Advertisement
KCG

जनमन योजना का आज जिला मुख्यालय खैरागढ़ में होगा मेगा शिविर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय खैरागढ़ के फतेह मैदान में मेगा शिविर के आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर अपर कलेक्टर डीएस राजपूत ने जिला अधिकारियों की बैठक ली। अपर कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत जिले में 15 जनवरी को फतेह मैदान में मेगा शिविर का आयोजन होगा जहाँ आदिवासी-जनजाति समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ। दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि शिविर को सफल बनाने सभी अधिकारी पूरे लगन और समर्पण के साथ काम में जुट जाए ताकि शिविर सफलता मे कोई कमी न रहे। बैठक बाद अपर कलेक्टर डीएस राजपूत ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, टेंट व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा, दवाईयां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के मनोरंजन के लिए खेलकूद गतिविधि, हितग्राहियों को सामग्री वितरण, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और हाईस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम प्रकाश राजपूत, विद्युत विभाग के कार्यपालिक यंत्री छगन शर्मा, एसडीओ फॉरेस्ट अमृतलाल खूंटे, जिला खाद्य अधिकारी भुवनेश्वर चेलक, जिला शिक्षा अधिकारी एफआर कोसरिया, एसडीओपी लालचंद मोहले, टीआई खैरागढ़ राजेश देवदास, लोनिवि के कार्यपालन अभियंता एलडबल्यू तिर्की, एसडीओ पीडब्लूडी संजय जागृत, छुईखदान बीईओ श्री डड़सेना, पीआरओ राजेश नेताम, सहयोगी संदीप ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page