जनदर्शन में कलेक्टर को मिले आवेदन में लोगों ने नौकरी दिलाने, आवास निर्माण सहित शाला भवन के मरम्मत कराने की मांग
कलेक्टर ने आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करने दिया निर्देश
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन शिविर में आवास व नौकरी दिलाने सहित प्राथमिक शाला भवन का मरम्मत कराने नागरिकों द्वारा आवेदन किया गया। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जनदर्शन में ग्राम जंगलपुर निवासी कुम्भ लाल विश्वकर्मा द्वारा पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास दिलाने की मांग की गई वहीं नया टिकरापारा खैरागढ़ की सुधा यादव ने नौकरी दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह विकासखंड छुईखदान के ग्राम बसगिरा के पंच द्वारा प्राथमिक शाला भवन का मरम्मत कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।