सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायतों एवं प्राप्त अन्य आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कहा कि जनकल्याण की भावना से समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें। साथ ही प्रकरणों का समय सीमा पर निराकृत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह कलेक्टर ने हाईकोर्ट में लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जिसमें लंबित प्रकरण, जवाबदावा प्रस्तुत होने वाले प्रकरण और कंटेप्ट लगने वाले प्रकरणों की सिलसिलेवार गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में पिछले एक साल में हुये विकास कार्यों की विभागवार जानकारी ली। इसके अलावा राशन कार्ड नवीनीकरण, पीएम फसल बीमा योजना एवं धान खरीदी की भी गहन समीक्षा की। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से जिला स्तरीय विभागीय कार्यालय या अन्य भवन निर्माण के लिये जमीन चिन्हांकन की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली वहीं संबंधित विभागों के लिये जमीन चिन्हांकन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए समय-सीमा के लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को शीघ्र अतिशीघ्र निराकृत करना सुनिश्चित करें। इस दौरान पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे व संयुक्त कलेक्टर सुमन राज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।