कलकसा के सरकारी राशन दुकान में सेल्समैन समय पर नहीं दे रहा ग्रामीणों को राशन

ग्रामीण शिकायत लेकर शिवसैनिको के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम पंचायत कलकसा के आश्रित ग्राम टेकापार के ग्रामीणों ने शिवसैनिको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर समय पर राशन नहीं देने की शिकायत की हैं। अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंप कर ग्रामीणों ने राशन विक्रेता के पर कार्यवाही की मांग की है। शिवसेना के जिला अध्यक्ष राम ठाकुर के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष पंकज साहू, ब्लॉक अध्यक्ष धनराज राजपूत के साथ ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि कलकसा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता बिशेसर साहू द्वारा राशन वितरण में लगातार मनमानी कर ग्रामीणों को समय पर राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिशेसर साहू राशन दुकान खोलने की बजाय अपने निजी कार्य बताकर हमेशा बाहर होने का हवाला देता हैं। ग्रामीण राशन लेने पहुँचते हैं तो विक्रेता द्वारा अगले दिन आने का बहाना बनाया जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई माह तक इसी के चलते उनको राशन नहीं मिलता और एक दो माह बीत जाने के बाद विक्रेता द्वारा राशन को हजम कर लिया जाता है।