सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छुईखदान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग दिवस का शुभारंभ योग प्रशिक्षक मोहन जंघेल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया द्वारा भारत माता के तैलचित्र पर दीप प्रज् जवलित कर ओमकार मंत्र एवं योग प्रार्थना से किया गया. योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुये नगर के जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों ने स्कंध संचालन, कटी संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, वक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, शशांक आसन, अर्ध हलासन, उत्तानपादासन, भुजंग आसन व प्राणायाम के अंतर्गत कपालभारती, अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान एवं शांति पाठ आदि का अभ्यास किया. योग समिति के सदस्यों ने विशेष प्रदर्शन किया जिसमें योग समिति के अध्यक्ष संजय महोबिया द्वारा सेतुबंध आसन, छन्नू कुंभकार द्वारा सर्वांगासन, रवि शंकर बँसोड, सियाराम यादव एवं सोहनपाल द्वारा शीर्षासन, हनुमान दंड, सूरज यादव द्वारा पाद अंगूष्ठासन, मोहन जंघेल द्वारा चक्रासन, भू-नमन आसन, क्षमा जंघेल द्वारा गोमुखासन, रंजीता वैष्णव व महेश वैष्णव द्वारा हलासन का विशेष प्रदर्शन किया गया. योग साधकों द्वारा ताली-बजाकर उत्साहवर्धन किया गया.
योग दिवस में पूर्व विधायक कोमल जंघेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपाली जैन, गिरिराज किशोर दास, प्रेम नारायण चंद्राकर, राजलक्ष्मी पंसारी, श्रीमती भारती रजक, डॉ.रश्मि खरे, जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्य संजीव दुबे, शरद श्रीवास्तव, आलोक बक्शी, शक्ति कोचिंग के छात्र-छात्रायें डॉ.विनय गिरिपुंजे, देवराज किशोर दास, डिप्टी रेंजर श्री बंजारे, योग समिति के सदस्य अमृत जैन, मानिक श्रीवास, नंद कुमार चंदेल, डॉ.रमेश चंदेल, नेहा यादव, सूरज जंघेल, संतोष कामड़े, संजय जांगड़े, उमेश साहू, नरेश देवांगन सहित नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुये.