छुईखदान में जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार

दो मामलों में 52 पत्ती ताश एवं नगदी 1415 रूपये जप्त
आरोपियों के विरुद्ध छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत हुई कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. सामाजिक बुराई जुए के विरुद्ध पुलिस की करवाई जा रही है. छुईखदान शराब भट्ठी के पास कुछ लोग दांव लगा कर जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर छुईखदान पुलिस ने टीम बना कर शराब भट्ठी के पास रेड कार्यवाही की. मौके पर आरोपी राजू साहू पिता कीरित उम्र 34 साल निवासी रामपुर नवागांव, धनसिंह यादव पिता बहल राम उम्र 36 साल निवासी महाराटोला,राकेश भारती पिता रामकुमार उम्र 40 साल निवासी पिरचाटोला, अजय वर्मा पिता खेमलाल वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी टेकापार, चांद खान पिता रहमुद उम्र 36 वर्ष निवासी छुईखदान, मनीष पाल पिता अशोक उम्र 25 साल निवासी छुईखदान, संतोष कंडरा पिता श्याम उम्र 40 साल निवासी छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी को सार्वजनिक स्थान में ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया. आरोपीयों से 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 1415 रू जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर धारा 03 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया. कार्यवाही मे प्र.आर. गणपत लाल नायक, आरक्षक सुशील पैंकरा, विनोद पोर्ते, मुनेद्र ठाकुर, दिलीप निषाद की सराहनीय भूमिका रही.