छुईखदान में ज़ेवर दुकान में चोरी- चोरों ने उड़ाई 5 किलो से अधिक चांदी

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी छुईखदान। नगर के मुख्य बाजार स्थित सोनी ज्वेलर्स कोटरा वाले में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से 5 किलो से अधिक चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना से नगर में सनसनी फैल गई है। सुबह जब दुकान संचालक परमेश्वर सोनी दुकान पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए अलमारियाँ टूटी पड़ी थीं सामान बिखरा था और लॉकर खाली थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छुईखदान थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की करतूत साफ नजर आ रही है। फुटेज के मुताबिक दोनों आरोपी रात करीब 2 बजे शटर तोड़कर अंदर घुसे और कुछ ही मिनटों में पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध रूप से चांदी के आभूषण बेचने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस सनसनीखेज चोरी की घटना से नगर के व्यापारियों में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। व्यापारियों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और पुलिस गश्ती व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version