
लगातार शिकायतों के बाद दो आरोपियों को भेजा जेल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों राजेन्द्र चन्द्राकर (55 वर्ष) तथा राजेश वैष्णव (29 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 09 छुईखदान को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत उपजेल सलोनी भेज गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी बीते कई दिनों से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे जिसकी जानकारी स्थानीय निवासियों द्वारा बार-बार पुलिस तक पहुंचाई जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में केसीजी पुलिस टीम ने त्वरित दबिश दी और आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि छुईखदान क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध असामाजिक या कानून-विपरीत गतिविधियों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी जिससे क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण और कानून-व्यवस्था बनाए रखा जा सके। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम केसीजी की तत्परता और समर्पण की सराहना की जा रही है। टीम की भूमिका को महत्त्वपूर्ण और प्रभावी बताया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
