
सुबह मामूली विवाद ने लिया हिंसक मोड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया फिल्मी अंदाज़ में की गई पिटाई
पुलिस ने आरोपी युवक मैहर यादव को किया गिरफ्तार, जांच जारी
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के छुईखदान ब्लॉक के गभरा गांव में रविवार की सुबह हुई मारपीट की एक सनसनीखेज घटना ने एक युवक की जान ले ली। सुबह लगभग 10.30 बजे हुए एक विवाद में 47 वर्षीय युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान परसादी गोंड पिता रमेश्वरम गोंड निवासी गभरा के रूप में की गई है।
विवाद ने अचानक लिया हिंसक रूप
सूत्रों के अनुसार घटना सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई जब गाँव के दैहान क्षेत्र में किसी आपसी मतभेद को लेकर परसादी गोंड और ग्राम पंचायत घिरघोली के सरपंच परदेसी यादव के भाई मैहर यादव के बीच बहस हो गई। बहस देखते ही देखते झड़प में बदल गई और शारीरिक रूप से बलशाली 35 वर्षीय मैहर यादव ने कथित रूप से परसादी गोंड पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर ग्रामीण छन्नू निषाद और जीवन निषाद मौजूद थे। आरोपी लगातार प्रहार करता रहा और मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। चूंकि रविवार का दिन था पास ही स्कूल के मैदान में कुछ बच्चे भी खेल रहे थे जिन्होंने इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा।
गंभीर रूप से घायल परसादी को अस्पताल ले जाया गया
घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत 112 आपातकालीन सेवा को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची परसादी की हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान पहुँचाया जहाँ दोपहर लगभग 1 बजे चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।अस्पताल सूत्रों के अनुसार परसादी के शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं जिससे संकेत मिलता है कि मारपीट अत्यंत बर्बरता से की गई थी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही छुईखदान पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी मैहर यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाद की पुष्टि हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं और घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
गांव में शोक और आक्रोश का माहौल
घटना ने गभरा समेत पूरे क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक परसादी गोंड गांव में शांत और सरल स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। अचानक इस तरह की हत्या से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
कई ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
जांच जारी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे मौत के वास्तविक कारण और चोटों की प्रकृति स्पष्ट हो सकेगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त गश्त तैनात कर दी है।