छुईखदान पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया यातायात जागरूकता अभियान

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी नेहा पांडे एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में छुईखदान पुलिस द्वारा छुईखदान नगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के मद्देनजर यातायात जागरूकता शिविर लगाकर आरटीओ कर्मचारी के सहयोग से 28 वाहन चालकों को मौके पर लर्निंग लायसेंस बनाकर दिया गया एवं 36 चालको के बीमा तथा अन्य वाहन दस्तावेज को दुरुस्त किया गया एवं मौके पर सीएचसी छुईखदान के डॉक्टरों से 48 वाहन चालकों का स्वास्थ परीक्षण कराया गया. शिविर में वाहन चालकों को यातायात के नियमों नशे की हालत में वाहन नही चलाने, तीन सवारी नही बैठने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, नाबालिग को वाहन चलाने नही देने ,मोडिफाइड सायलेंसर का उपयोग नही करने, मोटर स्टंट नही करने,यातायात सिग्नल का पालन करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने कहा गया. शिविर में थाना छुईखदान पुलिस स्टॉफ, डॉक्टर एवं आरटीओ कर्मचारी उपस्थित रहे.

Exit mobile version