छुईखदान पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी नेहा पाण्डेय एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में छुईखदान पुलिस द्वारा दिनांक 27 जनवरी को ग्राम भुलाटोला में रानी अवंति बाई कृषि महाविद्यालय छुईखदान के छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित एनएसएस कैम्प में जाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के मद्देनजर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर यातायात के नियमों के नशे की हालत में वाहन नही चलाने, तीन सवारी नही बैठने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात सिग्नल का पालन करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उपस्थित शिक्षको व छात्र- छात्राओं को यातायात का डेमो देकर जानकारी दिया यातायात नियमों का पालन करने कहा गया साथ ही नए कानून 2023 एवं महिला संबंधित अपराध, सायबर अपराध, पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दिया गया .

Exit mobile version