छुईखदान पुलिस की बड़ी सफलता: 7 साल से फरार शातिर ठग महासमुंद से गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन छुईखदान। सात वर्षों से फरार चल रहे शातिर ठग हरिसिकेश साहु को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर वर्ष 2018 में पल्सर बाइक दिलाने और मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना छुईखदान में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था और वह फरारी काटते हुए लगातार ठिकाने बदलता रहा। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में थी। हाल ही में मिली पुख्ता सूचना के आधार पर थाना छुईखदान की विशेष टीम महासमुंद रवाना हुई और थाना पिथौरा क्षेत्र के सुखीपाली गाँव से उसे हिरासत में लिया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि उसने कई लोगों को झूठे लालच में फंसाकर आर्थिक नुकसान पहुँचाया है। पुलिस अब उसके अन्य नेटवर्क और सहयोगियों की भी तलाश कर रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।