छुईखदान पुलिस की कार्यवाही, अवैध देशी शराब व कच्ची महुआ दारु के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
7 लीटर महुआ शराब और 30 पौवा अवैध देशी प्लेन मदिरा जप्त
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवैध शराब के विरुद्ध छुईखदान पुलिस की निरंतर कार्रवाई जारी है. एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश, एएसपी नेहा पांडे व एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है. 13 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बाईकटोरी में छापेमारी की गई जहाँ आरोपी किशन वर्मा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा था. टीआई छुईखदान जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर ग्राम बाईकटोरी में शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी किशन वर्मा पिता भुखन वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी बाईकटोरी थाना छुईखदान को अवैध शराब बिक्री करने के लिये महुआ शराब रखे पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक गेलन में कुल 7 लीटर महुआ शराब कीमती 1 हजार 50 रू को जप्त किया गया. इसी तर्ज पर 13 जनवरी को थाना छुईखदान एवं सायबर टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर छुईखदान डेली नीड्स दुकान के पीछे में आरोपी विदेश चंद्राकर पिता राजेश चंद्राकर उम्र 29 साल निवासी छुईखदान थाना छुईखदान को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया. आरोपी से कुल 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2 हजार 4 सौ रु को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया. मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर न्याय हिरासत में जेल भेजा गया है.