छुईखदान के संडी में हुआ समाधान शिविर का आयोजन

जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया लाभान्वित
3 हितग्राही मूलक और 25 समुदायिक कार्यों के लिए 93.48 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज छुईखदान विकासखंड के ग्राम संडी के हाई स्कूल मैदान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर-दूर से लोग अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुँचे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा बारी-बारी से योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सुशासन का सीधा अर्थ जनता की सेवा- प्रियंका खम्हन ताम्रकार
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार ने सुशासन के उद्देश्य को बताते हुये कहा कि सुशासन का अर्थ ऐसा शासन जो जनता के हित में कार्य करे शासन की योजनाओं और सेवाओं को नागरिकों तक पारदर्शिताए जवाबदेही और प्रभावशीलता के साथ पहुँचाना है। शिविर न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम हैं बल्कि आमजन की समस्याओं के निराकरण तथा सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने का एक सशक्त प्रयास भी हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रत्येक क्लस्टर स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों की उपयोगिता को रेखांकित करते हुये आम जनता से अपील की है कि वे इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीए कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, अग्रणी बैंक एवं आधार कार्ड, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, सहकारिता, शिक्षा, आदिमजाति कल्याण, श्रम, उद्योग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। शिविर में जनप्रतिनिधियों द्वारा महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 3 शिशुवती एवं गर्भवती महिलाओं का अन्नप्रसन्न व गोदभराई कर उन्हें सुपोषण टोकरी प्रदान किया गया साथ ही किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुये सेनेटरी नेफ़किन का वितरण किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच व दवाई का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा, छुईखदान जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा प्रकाश वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजू जंघेल, जनपद पंचायत सदस्य छुईखदान डोमार भेड़िया, जनपद सदस्य दुष्यंत जंघेल, पूर्व छुईखदान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार, एसडीएम छुईखदान अविनाश ठाकुर, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन, जनपद पंचायत छुईखदान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार सहित संबंधित अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मनरेगा अंतर्गत 3 हितग्राही मूलक और 25 समुदायिक कार्यों के लिए 93.48 लाख की प्रशसकीय स्वीकृति प्रदान किया गया। इसी प्रकार खाद्य विभाग द्वारा 10 लोगों को राशन कार्ड, पंचायत विभाग द्वारा 3 लोगों को जॉब कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 2 लोगों को महाजाल, कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को अरहर बीज एवं 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री संम्मान निधि प्रमाण पत्र, उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 सब्जी मिनी कीट, शिक्षा विभाग द्वारा 4 लोगो को संपर्क कीट प्रदान किया गया।