विजयी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. महाविद्यालय परिसर छुईखदान में लोकसभा के लिये शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करनें सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें रंगोली प्रतियोगिता प्रतीक झा प्रथम, मुकेश एवं योगबाला द्वितीय तथा पूजा साहू तृतीय स्थान प्राप्त किये. इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग में मुकेश प्रथम, हरिकृष्णा द्वितीय तथा प्रतीक तृतीय स्थान अर्जित किये. विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृखला विभिन्न आकृति बनाकर भी मतदान करने प्रेरित किया गया तथा इसे चुनाव पर्व के रूप में मनाने गुब्बारे उडाकर भी खुशियां जाहिर किया गया. नोडल अधिकारी कुर्रे के द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से सी विजिल एप्प के विषय पर सतर्क नागरिक बनने तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत संबंधित जानकारी साझा किया गया. साथ ही लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत भागीदारी के संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से मनरेगा योजना के कार्यस्थल पर श्रमिकों को मताधिकार के महत्व को बतलाते हुए मनरेगा श्रमिको एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई.