छुईखदान का नामी सट्टा खाईवाल सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान के नामी सट्टा खाईवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है.बुुधवार 1 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर जिला सायबर टीम एवं थाना छुईखदान पुलिस की टीम ने सट्टा खाईवाल आरोपी विक्की सोनी पिता अशोक कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर व रक्कु उर्फ राकेश वैष्णव पिता दामोदर दास वैष्णव उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्र.02 छुईखदान को सट्टा-पट्टी लिखते रंगेहाथ पकड़ा गया. आरोपी विक्की सोनी के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी 2150 रूपये तथा राकेश वैष्णव से सट्टा-पट्टी के साथ नगदी 2500 रूपये जप्त किया गया. इसके पश्चात पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर उदयपुर निवासी जवाहर दास मानिकपुरी पिता प्रकाश दास मानिकपुरी उम्र 50 साल को सट्टा-पट्टी लिखते धर दबोचा. आरोपी जवाहर दास के कब्जे से सट्टा-पट्टी व नगदी 600 जप्त किया गया वहीं तीनों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4 (क)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया.