Advertisement
KCG

नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन छालीवुड अभिनेता अनुज की टीम ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

मेला का आनंद लेने केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान पहुंचे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा ने अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. दूसरे दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा रहीं वहीं अध्यक्षता पूर्व विधायक गिरवर जंघेल की तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय बैंक के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष नवाज खान मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने मां नर्मदा का पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों का धान 2500 रुपये में खरीद रही है. इससे किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है. पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने अपने संक्षिप्त अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र की जनता सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ उठायें. कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि नवाज खान ने दर्शक दीर्घा से ही स्वागत को स्वीकारते हुये माँ नर्मदा के प्रांगण में प्रथम भव्य आयोजन के लिये डॉ.सोनकर और आयोजन समिति को अनेक बधाईयां दी.

इसके पश्चात पद्मश्री अनुज शर्मा ने नर्मदा के भव्य मंदिर परिसर में अपने अभिनय और सुरों का जलवा बिखेरा. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकर अनुज शर्मा को देखने-सुनने खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, रोड अतरिया सहित आसपास के जिले से हजारों की संख्या में संगीत प्रेमी पहुंचे. उन्होंने गणपति स्तुति के साथ मोर छइया भुइयां गाने पर खूब तालियां बटोरी. इसके अतिरिक्त पडक़ी परेवना, झन भुलव माँ बाप ला, मया होगे रे तोर संग माया हो गे न जैसे सुपरहिट गानों ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया. दर्शक दीर्घा में बैठे कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने भी अनुज के कार्यक्रम का अतिथियों के साथ मिलकर भरपूर आनंद उठाया. अभिनेता अनुज शर्मा ने कहा कि क्लेक्टर साहब के प्रयास से आयोजन समिति के आमंत्रण एवं दर्शकों के उत्साह के लिये आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सीख दी. आयोजन समिति के अध्यक्ष बीआर सिन्हा व समिति के सदस्यों द्वारा समस्त अतिथियों व अभिनेता अनुज शर्मा का सम्मान स्मृति चिन्ह व मोमेंटो देकर किया. आभार प्रदर्शन वरिष्ठ समाजसेवी मोतीलाल जंघेल ने किया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page