छात्रों की नयनाभिराम प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ माईलस्टोन स्कूल का वार्षिकोत्सव
नन्हें छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों से अभिभावक हुये अभिभूत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. माईलस्टोन पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां नन्हें छात्रों की मनमोहक व नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने छटा बिखेर दी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अंकिता शर्मा उपस्थित रही वहीं विशेष रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर नरेन्द्र जैन तथा प्रबंधक विक्रांत सिंह, अभय जैन, दीपक जैन, मनीष पारख व प्रमोद सालेचा मौजूद रहे. कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के पश्चात स्कूल के प्राचार्य डॉ.केएल सिखवाल ने सालाना रिपोर्ट पेश की और सत्र की गतिविधियों को सबके समक्ष रखा. मुख्य अतिथि सुश्री अंकिता शर्मा ने कहा कि सभी छात्र समान नहीं होते, प्रत्येक छात्र की पढऩे या समझने का अलग-अलग तरीका होता है. प्रत्येक माता-पिता को दूसरे के बच्चों के साथ तुलना नहीं करना है बल्कि अपने बच्चों की योग्यता को भी पखारना है.
उन्होंने विशेष रूप से माताओं के लिये भी एक संदेश दिया कि समाज के लिए भी एक विशेष जिम्मेदारी उन पर है, अगर आपकी बेटी है तो उसे शेरनी किस तरह बनानी है यह आपकी जिम्मेदारी है और यदि बेटा है तो कल के दिन में आपके जैसी शेरनी उसकी पत्नि बनकर आयेगी तो उसे कैसे सम्भालना है इसकी शिक्षा देना भी आपकी जिम्मेदारी है. चेयरमैन नरेन्द्र जैन ने छात्रों से कहा कि सपनों को पूरा करने के लिए उन सपनों को अपना लक्ष्य बना कर उसकी उपलब्धि के लिए कर्मठ बनो. प्रबंधक विक्रांत सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्कूल अपने लक्ष्य के प्रति सजग है और बच् चों के साथ-साथ शिक्षक भी अपना दायित्व अच्छे से निभा रहे हैं. सफलता अंतिम सीढ़ी नहीं है, ना ही विफलता घातक है, जो मायने रखता है वह है कुछ कर दिखाने का जस्बा व साहस. अभय जैन ने सभी के साथ विद्यार्थियों के चौतरफा विकास व उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के संकल्प की बात की और सभी बच् चों की सुरक्षा के मुद्दे को भी उजागर किया. अभय जैन ने संस्कार के साथ पढ़ाई और विद्यार्थियों के बेहतर विकास व उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने विद्यालय के संकल्प की बात कही.
तीन भागों में संचालित हुआ कार्यक्रम
इस वर्ष आयोजित वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम तीन भागों में संचालित हुआ. पहले भाग में सुर संध्या के अंतर्गत कार्यक्रम में छात्रों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी वहीं दूसरे भाग में सुहाना बचपन में नन्हें छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति रही जिसमें प्री प्राईमरी एवं कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों ने बेहतरीन शमां बांधा. नर्सरी कविताओं से लेकर मधुर गीतों की धुनों पर थिरकते कदमों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. समारोह का तीसरा व प्रमुख हिस्सा गुलिस्ता रहा जिसमें विभिन्न विषयवस्तु को झलकियों एवं नृत्य के अभिरुपों पर बुना गया था जो धूमधाम से मनाया गया.
आजादी का अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के आधार पर बच्चों ने अपने भारत की विशेषताएं एवं खूबियों को नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया. नारी शक्ति के आधार पर बच् चों ने लडक़े/लड़कियों में पढ़ाई की ओर फैल रहे गलत मानसिता की ओर ध्यान आकृष्ट किया. अंत में प्राचार्य ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पालकों के स्कूल पर बने विश्वास का नतीजा है कि विद्यालय में वार्षिकोत्सव जैसी रौनक होती है. पालकों की उम्मीदों पर खरा उतरना ही विद्यालय का उद्देश्य है और सदैव रहेगा. आने वाले दिनों में स्कूल में जो नई योजनाएं लायी जायेगी उनसे रुबरु करवाया.