छात्राओं की शिकायत के बाद छुईखदान कन्या विद्यालय की प्राचार्य पर हुई कार्यवाही

आत्मानंद स्कूल जालबांधा में किया गया संलग्न
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य एलिजा मोजेस के विरुद्ध हुई शिकायत के बाद उन्हें आत्मानंद स्कूल जालबांधा में संलग्न कर दिया गया है। जानकारी अनुसार छुईखदान कन्या विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्राचार्या के विरूद्ध डीईओ से शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा छात्राओं को दिये जाने वाले बैच एवं बेल्ट के मोनो में उल्लेखित ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ को बदलकर नया बैच एवं बेल्ट तैयार करवाया गया। नया बैच के मोनो में ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ के विलोपन के कारण छात्राओं सहित अध्यक्ष एसएमडीसी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों में प्रभारी प्राचार्य के विरूद्ध आकोश व्याप्त था। उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए श्रीमती एलिजा मोजेस प्रभारी प्राचार्य मूलपद- व्याख्याता अंग्रेजी को आगामी आदेश पर्यन्त स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम शाउमा शाला जालबांधा में संलग्न किया गया है।