छत्तीसगढ़ में तापमान घटने से बढ़ी कड़ाके की ठंड, जानिए कब से चलेगी शीत लहर
सत्यमेव न्यूज़/रायपुर. Chattisgarh Weather Alert : छत्तीसगढ़ में बीते सप्ताह से तापमान में गिरावट जारी है, जिसके चलते प्रदेश के शहरों से लेकर गांव में अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. वहीं बादलों के साफ रहने से अगले हफ्ते तक शीतलहर चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
आज से गिरेगा पारा
CG Weather Alert : मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में आज से पारा और गिरेगा. वहीं आने वाले कुछ दिनों बाद कड़कड़ाती ठंड का एहसास होगा. बता दें कि राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर में सुबह 9 बजे तक अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है. वहीं दोपहर में तीखी घूप का एहसास हो रहा है. इसके बाद 4 बजे बजते ही हल्की ठंड का एहसास शुरू हो रहा है. वहीं बात करें ग्रामीण इलाकों को तो यहां सुबह से लेकर शाम तक कड़कड़ाती ठंड पड़ी रही है. वहीं पारा गिरने से अगले सप्ताह प्रदेश में शीतलहर की संभावना है.