छत्तीसगढ़ प्रदेश में कानून व्यवस्था हासिये पर- भूपेश

लोहारीडीह आगजनी व हत्याकांड को लेकर कांग्रेस हमलावर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिवसीय लोहारीडीह प्रवास के दौरान खैरागढ़ में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
शहर के निजी डायग्नोस्टिक सेंटर का भी किया शिलान्यास
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुई आगजनी व हत्याकांड के लोमहर्षक मामले को लेकर कांग्रेस का रुख हमलावर नजर आया।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम लोहारीडीह प्रवास के दौरान विधायक निवास खैरागढ़ में रुके जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले व उनका हाल चाल जाना वहां से वे एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर बालाजी डायग्नोस्टिक का फीता काटकर उद्घाटन किया जहां मीडिया से चर्चा के दौरान श्री बघेल ने कहा कि ग्राम लोहारीडीह में हुई पहली घटना के बाद यदि पुलिस सक्रिय हो जाती तो दूसरी घटना नही होती। कवर्धा जिले की ये पहली घटना नहीं है लगातार हत्या, आगजनी और अन्य मामले सामने आ रहे हैं और यह गृह मंत्री विजय शर्मा का क्षेत्र है। इससे बड़ी दुर्भाग्य जनक बात और क्या हो सकती है कि गृह मंत्री का क्षेत्र ही पूरी तरह सुरक्षित हो गया है। श्री बघेल ने जिले में अवैध शराब, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रही द्वेषपूर्ण कार्रवाई सहित कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा की विष्णु देव साय सरकार पर हमला बोला और कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हैं। भाजपा नेताओं में अवैध शराब के रुपए बांटने को लेकर लड़ाई चल रही है। इस दौरान श्री बघेल के साथ खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, कसडोल विधायक संदीप साहू, कांग्रेस नेता नवाज खान, नीलांबर वर्मा, उत्तम सिंह ठाकुर, नीलेन्द्र शर्मा सुनीलकांत पांडे, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, मनराखन देवांगन, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, सुरजीत सिंह, नदीम मेमन, यतेंद्रजीत सिंह, देवकांत यदु, हिमाचल सिंह राजपूत, कोमल वर्मा सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।