छत्तीसगढ़ कलाकार महोत्सव और भोजली उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा ग्राम बड़गड़ा में लोककला एवं भोजली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा थी वहीं अध्यक्षता लोक कलाकार एवं प्रसिद्ध कबीर भजन सम्राट नवलदास मानिकपुरी ने की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी देवकुवर वर्मा जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 ने छत्तीसगढ़ महतारी के तेल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भोजली उजेना के अवसर पर मीनाक्षी निषाद, मनीषा वर्मा, हेमा वर्मा, ऋतु वर्मा और दीपिका वर्मा को विधायक द्वारा साजो-श्रृंगार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि लोक सांस्कृतिक परंपरा और लोक पर्व हमारी छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान हैं जिन्हें संरक्षित और संजोना हम सबका कर्तव्य है। मंच पर कबीर भजन सम्राट नवलदास मानिकपुरी की मधुर प्रस्तुतियों और गीत-संगीत ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव शांतनु वर्मा, कोषाध्यक्ष भोला वर्मा, आंचल वर्मा, राजू डोंगरवर एवं ग्राम बड़गड़ा के अध्यक्ष बिसराम, उपाध्यक्ष नेहरू वर्मा, जीवन, तुलसी, सुधार, पलटन, लखन, कचरु, बहादुर, विजय, समारु, ईश्वर, रामेश्वर, प्यारी, प्रीत, कृष्णा, मुंजू और समस्त ग्रामवासियों के अथक प्रयास से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी ने किया।

Exit mobile version