
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला केसीजी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार 28 दिसंबर को श्रीराम मंदिर पुराना टिकरापारा बर्फानी धाम में आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय आव्हान पर 29, 30 और 31 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई। बैठक जिला संयोजक प्रखर शरण सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस दौरान आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां तय की गईं और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अलग अलग दायित्व सौंपे गए। बैठक में दिलीप सिंह बैस, अजय श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, विनोद सिंह, अनिल देवांगन, जितेंद्र सिंह, नवीन मोहबे, मनोज शुक्ला, खुमान यादव, यशपाल वर्मा और अजय राजपूत सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया और प्रांतीय मांगों के समर्थन में सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया।
