चोरी सहित संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने खैरागढ़ में जिले भर के गुण्डा-बदमाशों की धरपकड़

एसपी के निर्देशन में केसीजी में चलाया जा रहा विशेष अभियान

जिले भर से कुल 24 संदेही गुण्डा-बदमाशों को थाने बुलवाया

खैरागढ़ से सर्वाधिक 17 निगरानीशुदा गुण्डा-बदमाश हुये तलब

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में विगत कुछ माह से हो रही चोरी की वारदात और कुछ संगीन अपराधों के बाद एसपी अंकिता शर्मा एक्शन मोड़ में हैं, शनिवार को एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गुण्डा, निगरानी बदमाशों एवं सस्पेक्टेड (संदेहास्पद) लोगों को अभियान चलाकर धरपकड़ किश गया. उक्त निगरानीशुदा बदमाशों को थाना खैरागढ़ बुलाकर जिले में हो रहे चोरी जैसे वारदातों के संबंध में कड़ाई के साथ विस्तृत पूछताछ की गई, पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी खैरागढ लालचंद मोहले के निर्देशन में प्रशिक्षु एएसपी प्रतिभा लहरे एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व में 27 मई को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में हो रहें चोरी जैसे वारदातो की रोकथाम के लिए पुसिल विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के तहत जिले के गुण्डा, निगरानी बदमाशो एवं संदेही लोगों को थाना खैरागढ़ में उपस्थित करवाया गया, और जिलों में हो रहें चोरी जिनमें विशेषतौर पर मकानों व दुपहिया मोटर सायकल चोरी जैसे वारदातों के संबंध में विस्तार से पूछताछ की गई. टीआई राजेश देवदास ने बताया कि थाना खैरागढ़ से 17 गुण्डा, निगरानी बदमाश, थाना गंडई से 02 गुण्डा निगरानी बदमाश, थाना साल्हेवारा से 02 गुण्डा, निगरानी बदमाश ओपी जालबांध से 03 गुण्डा, निगरानी बदमाश कुल 24 बदमाशों थाने में उपस्थित हुये, जिनको वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जिला क्षेत्रों में हो रहें चेारी, लूट जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों के विषय में कड़ाई से पूछताछ कर निर्देशित किया गया तथा भविष्य में जिन लोगों के द्वारा जिला क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की संपत्ति संबंधी अपराध की घटना घटित होती है तो ऐसे अपराधों की जानकारी अपने-अपने थानों में तत्काल ईत्तिला करनें निर्देशित कर एवं भविष्य में अपराध की राह छोडकर काम-धंधा, मेहनत-मजदूरी कर शांतिपूर्ण जीवन यापन करने हिदायत दी गई हैं.

Exit mobile version