Advertisement
अपराध

चोरी के आरोपी को छुईखदान पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंहडबरी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार प्रार्थी छोटुराम बघेल निवासी मुंहडबरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 अगस्त को उसकी बुआ जय ललिता मांडले तिजा के त्यौहार में उसके घर गई थी रात्रि में खाना खाकर एक कमरे में सोये थे तभी करीबन 11 बजे तीन चोर चोरी करने कमरे में घुसे और कमरे में रखे आलमारी से 2400 रूपया एवं दो नग मोबाईल विवो एवं सैमसंग कंपनी कीमत 4000 रूपये तथा उसकी बुआ के गले में पहनी एक नग सोने की पत्ती कीमत 2500 रूपये को कैंची से काटकर चोरी कर लिया है.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में धारा 457, 380 भादंस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी श्रीमती नेहा पांडे व एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू एवं थाना स्टाप के द्वारा जांच-कार्यवाही शुरू की गई. विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर टीम गठित कर रविवार 2 अक्टूबर को घेराबंदी कर आरोपी प्रकाश पारधी पिता रमेश उर्फ प्रेमलाल पारधी उम्र 40 साल निवासी बिरझापुर थाना धमधा जिला दुर्ग को पकड़ा गया.

आरोपी प्रकाश पारधी के कब्जे से 1 नग विवो कंपनी एंड्रॉयड मोबाईल कीमत 2000 रूपये एवं एक मोटर सायकल क्र.सीजी 25 एल 4419 हीरो एचएफ डीलक्स कीमत 50 हजार रूपये जुमला कीमत 52000 रूपये को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है. उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि पुरूषोतम निर्मलकर, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक जयेश साहू व चालक भूषण लाल चन्द्रवंशी की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page