चुनाव डयूटी में लापरवाही बरतने वाले 47 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले केसीजी जिले के 47 अधिकारी-कर्मचारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल द्वारा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुये 24 घंटे के भीतर कारण सहित संतोषप्रद जवाब मांगा गया है. वहीं नोटिस का स्पष्ट एवं समयावधिमें जवाब नहीं मिलने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है. कि जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी नोटिस के अनुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिये मतदान दल में लगाई गई थी और विधिवत तीन चरणों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। तबीयत खराब होने सहित विविध तरह के बहाने बनाकर 47 लोग ऐन वक़्त पर चुनाव ड्यूटी से नदारद हो गये थे. ज्ञात हो कि मतदान के एक दिन पूर्व 25 अप्रैल को प्रातः मतदान दल रवानगी के समय ही स्वास्थ्य खराब एवं अन्य कारणों से मतदान ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया गया था जिसके कारण निर्वाचन कार्यालय को अनेक विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा रिजर्व मतदान दल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की व्यवस्था करते हुये मतदान केन्द्र के लिये दलों को रवाना करना पड़ा। इससे मतदान दल की रवानगी में अनावश्यक विलम्ब एवं अव्यवस्था हुई। इस कारण जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने कहा है कि लापरवाह 47 अधिकारी कर्मचारियों का यह कृत्य शासकीय कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं गंभीर लापरवाही का प्रतीक है। इस प्रकार छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 3 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है जो कदाचरण की श्रेणी में आता है.