
छात्राओं के सस्नेह प्रयास की जिला शिक्षा अधिकारी ने की सराहना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे चिचोला सरकारी स्कूल की छात्राओं ने सैनिकों के लिये रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर रक्षा-सूत्र (राखियां) भेजी है। विद्यार्थियों के इस सस्नेह प्रयास की जिला शिक्षा अधिकारी ने सराहना की है। ज्ञात हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोला के व्याख्याता कुम्भज टांडिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने देश की सेवा में तैनात जवानों के लिए प्रेम सम्मान और आशीर्वाद का प्रतीक रक्षा सूत्र भेजा। यह पहल जिले में किसी शाला द्वारा पहली बार की गई जिसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री द्विवेदी ने कहा कि यह कार्य न केवल विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देता है बल्कि सेना के जवानों को भी यह संदेश देता है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।व्याख्याता श्री टांडिया द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने अन्य विद्यालयों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय के इस सराहनीय कदम से विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया।