सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संचनालय आयुष एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.रमाकांत शर्मा के निर्देशन में बुधवार 13 जुलाई को ग्राम चिचका में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ मेला का आयोजन आयुष विभाग द्वारा किया गया. शिविर का उद्घाटन भगवान धनवंतरी की प्रतिमा पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी मौजूद रही वहीं अध्यक्षता सरपंच राकेश नेताम ने की तथा वरिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद सदस्य शैलेंद्र त्रिपाठी सहित पंचगणउपस्थित थे. शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रशांत कुमार प्रधान, डॉ.हरीश शरण साहू, डॉ.वैशाली महाकालकर, होम्योपैथी चिकत्सका अधिकारी डॉ.शिल्पी सिंह ने शिविर में पहुंचे 488 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया तथा रोग प्रतिरोधक काढ़ा का वितरण किया गया. शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने रोग को समूल नाश करने के लिये आयुर्वेद चिकित्सा की उपादेयता पर प्रकाश डाला. इस दौरान कोमदास साहू, लीलाराम साहू, कमलेश धनकर, शकुन्तला जनबंधु, कोषाधालय सेवक तोरन लाल नेताम, राजू यादव, रूपेश चंद्राकर व शत्रुहन यादव का विशेष योगदान रहा.