चिंतन दिवस के रूप में मनाई गई भारत स्काउट गाइड के संस्थापक पॉवेल की जयंती

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में स्काउट गाइड दिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। स्थानीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम कन्या शाला में स्काउट-गाइड के संस्थापक लार्ड वेडेन पावेल की जन्म दिवस को अंतराष्ट्रीय चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर स्काउट – गाइड की छात्राओं से शरीरिक स्वच्छता के लिये हाथ धुलाई कराई गई। लार्ड वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गयी। छात्राओं द्वारा शाला परिसर की साफ सफाई की गई। छात्राओं ने इस अवसर पर वेडेल पावेल द्वारा स्काउट-गाईड के विकास के लिये किये गये योगदान पर अपने-अपने विचार रखे तथा स्काउट गाईड की प्रार्थना प्रस्तुत किये इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ राज्य स्काउट गाईड प्रदेश ईकाई के आजीवन सदस्य डॉ.कमलेश्वर सिंह वरिष्ठ व्याख्याता रहे। उन्होंने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि सेना में स्काउट का वास्तविक अर्थ गुप्तचर होता है। जो सेना को समय समय पर गोपनीय जानकारी प्रदान करती है इसलिये इन्हे खोजी प्रवित्ति होने, संकट काल में सेवा भावना से लोगो की सहायता के लिये प्रेरित की जाती है। स्काउट गाईड के सदस्यों को देश भक्ति की भावना, समस्त प्राणियों के प्रति दया, करुणा, सहानुभूति रखने, शिक्षा, स्वास्थ एवं पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिये प्रक्षिक्षित किया जाता है। श्री सिंह ने विशेष रूप चिंतन वर्ष में महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने उन्हे शिक्षित, स्वास्थ रखने के लिये छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर गाईड की छात्राओं ने मेरी कहानी नामक यातायात से सम्बधित लघु नाटिका का प्रदर्शन किये जिनका मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियम की जानकारी देना तथा नशे के हालत में गाड़ी नही चलना, तीन सवारी में गाड़ी नही चलाना, हेलमेट का उपयोग करना, कार में सीट बेल्ट लगाना आदि का संदेश देना था। इस अवसर पर गिरिवर कोसरे, तारा सिंह, शिला सिंह, तृप्ति दसरिया खुम वर्मा, रिया जैन, चंद्रशेखर रजक, करण साहू, सरोजबाला साहू आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन व्यायाम निदेशक एवं स्काउट गाईड प्रभारी शिक्षिका नीलू सिंह ने की।