चांदगढ़ी में मातर के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ विवाद
थाने तक पहुंचा मामला
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. वनांचल में बसे ग्राम चांदगढ़ी में मातर कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि थाने तक पहुंच गया। जानकारी अनुसार ग्राम चाँदगढ़ी में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य पर मातर का आयोजन किया गया था जहाँ गांव के सभी ग्रामीण मातर मनाने एक जगह एकत्रित हुये थे। कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज एवं लोधी समाज के बीच भोजन करने के नाम पर जमकर बवाल मच गया। ग्रामीण से मिली जानकारी अनुसार सतनामी समाज के कुछ लोगों के द्वारा शराब पीकर मातर उत्सव में अश्लील गाली गलौज कर पत्थर बाजी की गई वहीं जमकर मारपीट कर बवाल मचाया गया। हालांकि दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप लगा रहे परंतु गलती किसकी है यह स्पष्ट पता नहीं चल प्या है। घटना के बाद लोधी समाज के तकरीबन 200 लोग खैरागढ़ थाने पहुंचे जहां उन्होंने शिकायत करते हुये बताया कि सतनामी समाज के लोगों के द्वारा आये दिन गाँव के माहौल को खराब किया जा रहा है, अवैध शराब तस्करी व बिक्री किये जाने तथा पशुओं के कट्टी पार का अवैध कार्य किये जाने की भी शिकायत की गई। मामले में टीआई जितेन्द्र बंजारे ने ग्रामीणों कों जाँच कर उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।