KCG
जालबांधा में महाविद्यालय व आत्मानंद स्कूल के लिये छात्रों ने सीमए का जताया आभार

विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में सीएम हाउस पहुंचे छात्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग शासन द्वारा खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम जालबांधा में महाविद्यालय व स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को बजट में शामिल किया गया है जिससे खुश होकर मदराकुही के स्कूली छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है. विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के नेतृत्व में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मदराकुही के छात्र सीएम हाऊस पहुंचे जहां छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात की और जालबांधा में महाविद्यालय व स्वामी आत्मानन्द स्कूल को बजट में शामिल करने को लेकर उनका आभार व्यक्त किया. इस दौरान छात्रों ने विधानसभा भवन का भ्रमण भी किया. इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल भी मौजूद रहे.