चलित थाना में थाना प्रभारी ने किया ग्रामीणों की शिकायतों का निवारण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. एसपी की पहल पर जिला पुलिस ने एक नई पहल की है, जिसके तहत चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, इस योजना के तहत थाना प्रभारी स्वयं चलित थाने में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं. ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ लालचंद मोहले के निर्देशन मे एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे 20 दिसंबर को थाना खैरागढ़ द्वारा ग्राम कटंगी खुर्द में चलित थाना लगाकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त जातिवाद की गंभीर शिकायत का निराकरण किया गया. उक्त शिकायत में थाना प्रभारी राजेश देवदास चलित थाना के दौरान ग्राम कटंगी खुर्द में उपस्थित होकर ग्रामिणो से चर्चा किया और समस्याओ को सूना जिसमें प्रार्थी को ग्रामिण के साथ नाई के द्वारा दाढ़ी बनाने में बध्य किया गया था प्रार्थी इस बध्य से अपने आप को अपमानीत व छुत की भावन महसूस कर रहे थे. जिसकी शिकायत थाना खैरागढ़ में किया गया था. थाना प्रभारी अपने स्टाॅफ शिवलाल वर्मा, प्रदीप धनकर, लक्ष्मण साहू के साथ उपस्थित होकर ग्रामिणों से मिलजुल कर रहने व शांतिपूर्ण खुसहाल जीवन व्यतीत करने की हिदायत देते हुए इस तरह की हरकतो से भविष्य में दुष्परिणाम को अवगत करते हुए ग्रामीणों को समझाया और साथ ही ऑन लाॅन ठगी से बचने की जानकारी देते हुए सायबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराध एवं अभिव्यक्ति एप एवं सुविधा एप की जानकारी दिया गया. जिससे गांव वालो ने थाना प्रभारी को धन्यवाद करते हुए भविष्य में सभी मिलजुल कर रहने एवं आसपास के गांव में भी इसकी जानकारी की बात कही गयी है. और सभी ग्रामीण उत्साहित दिखे.

एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग की नई पहल

Exit mobile version