चकनार में चला प्रशासन का बुलडोज़र- आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आरक्षित भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। गंडई क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकनार में मंगलवार को प्रशासन, पंचायत और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। सरपंच वंदना पटेल के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में राजस्व विभाग, पुलिस अमला और ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पंचायत की लंबे समय से चली आ रही मांग पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई की। मौके पर तहसीलदार नेहा धुर्वे, राजस्व निरीक्षक, पटवारी अंकित बिसेन सहित पूरा अमला मौजूद रहा। पुलिस बल ने स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जेसीबी की मदद से कब्जा हटाया गया जो सूरज लाल निषाद द्वारा किया गया था। ग्राम पंचायत ने बताया कि यह भूमि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए आरक्षित थी। कब्जा मुक्त होने के बाद अब शीघ्र ही यहां नया आंगनबाड़ी भवन बनाया जाएगा, जिससे माताओं और बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व पंचगण उपस्थित रहे। सरपंच ने तहसील कार्यालय, गंडई पुलिस व राजस्व अमले के सहयोग के लिए आभार जताया। पंचायत ने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में अन्य अवैध कब्जों के खिलाफ अभियानात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।