घोटाले की नौका पर सवार होकर 15 साल राज करने वाले लोग आज आरोप लगा रहे हैं- दयालु वर्मा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस के किसान नेता दयालु वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मोबाइल कमीशन खोरी, चप्पल कमीशन खोरी, टिफिन डिब्बा कमीशन खोरी से लेकर गरीबों को मिलने वाले चावल पर पीडीएस घोटाला करने वाले लोग यह बात आज तक नहीं बता पाए कि खाद्य अधिकारी की डायरी पर अंकित सीएम मैडम कौन है. हमारे तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष और तत्कालीन अध्यक्ष ने विधानसभा पर सवाल किया था कि यह मैडम कौन है, उस बात का जवाब आज तक नहीं मिल पाया क्योंकि पीडीएस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई जिसमें 2718 करोड़ रुपए का घोटाला पाया गया और अप्रैल 2013 से दिसंबर 2018 तक 10 लाख फर्जी राशन कार्ड के माध्यम से 11 लाख टन चावल की हेराफेरी की गई थी. प्रदेश में बीपीएल वालों की जनसंख्या 56 लाख थी जो अचानक एकाएक 72 लाख परिवार हो गया यानी कि 16 लाख परिवार की बढ़ोतरी, सीधा-सीधा समझ आता है कि चावल घोटाला हुआ था और उसका पैसा सीएम हाउस तक गया था. गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाली भारतीय जनता पार्टी के किसान विरोधी नेता प्रदेश की भलाई करने के बारे में कभी नहीं सोच सकते.