दोनों आरोपी के पास कुल 71 पौवा कीमत 5680 रूपयें और एक बाइक जप्त किया
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवैध शराब और जुआ सट्टा के विरूद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही हैं वही अवैध शराब तस्करी करने वालों पर डर बना हुआ हैं. मंगलवार को खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाला दो आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया और आरोपी के खिलाप आबकारी एक्ट की धारा 34(2) मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया. जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली की आरोपी द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की नियत से बड़ी मात्रा में शराब ले जा रहा हैं. जिस पर पुलिस द्वारा रेड कारवाई कर आरोपी टाकेश्वर वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 19 साल निवासी कुकुरमुड़ा को शनि मंदिर के पास धरमपुरा खैरागढ़ के पास पकड़ा गया और आरोपी के पास से 6.840 शराब जिसकी कीमत 3040 रूपयें को जप्त किया गया. वही पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन को रोकने गठित टीम द्वारा खजरी रोड़ पुलिया के पास आरोपी पंचमणी वर्मा पिता मनहरण वर्मा उम्र 18 साल को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 5.940 एमएल शराब कीमत 2,640 रूपयें को जप्त किया गया और आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया. उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक शक्ति सिंह, मोरजध्वज देशमुख, बिरेन्द्र चंद्राकर सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सोनी, चौतुराम आर्य, प्रधान आरक्षक गिरीश निषाद, आरक्षक मणिशंकर वर्मा, प्रदीप यादव लक्ष्मण साहूू, विजय कुर्रे, धनेश ठाकुर एवं खैरागढ़ थाना स्टाप की अहम भूमिका रही है.