Advertisement
राजनांदगांव

घुमका क्षेत्र में चोरी के मुख्य आरोपी ने 11 जगहों पर चोरी करने का किया खुलासा

9 तोला सोना एवं 150 तोला चांदी बरामद

घटना में प्रयुक्त दो दोपहिया वाहन भी जप्त

सत्यमेव न्यूज़/घुमका. घुमका थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर ने थाना घुमका में हुई चोरी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के साढ़े 5 लाख रुपये के जेवरात बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफतार किया गया था. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन, एएसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी खैरागढ़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी घुमका एवं सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर कई चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। थाना घुमका पुलिस द्वारा मामले में 2 आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर गहन पूछताछ किया गया जिसमें चोरी का मुख्य सरगना मनीष अमोरिया द्वारा घुमका में चोरी के साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांर्तगत चोरी के 9 मामलों के अलावा बालोद के पिनकापार और डोंगरगढ़ के मेढ़ा सहित कुल 11 मामलों में चोरी करना स्वीकार किया.

तीनो मिलकर करीब एक-डेढ़ साल से लगातार राजनांदगांव जिले के सोमनी, घुमका, छुईखदान, मोहारा, डोगरगांव, चिचोला क्षेत्र एवं बालोद जिले के अर्जुन्दा में रैकी करते थे. गांव-गांव जाकर देखते थे की कौन सा मकान सूना है, मौके का फायदा उठाकर सूने मकानो में लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे. पुलिस रिमांड में पूछताछ पर आरोपी मनीष अमोरिया के निशादेही पर 9 तोला सोना एवं 150 तोला चांदी के जोवरात किमत करीबन साढ़े 5 लाख रूपये एवं 1 की-पेड मोबाईल बरामद कर 41 (1-4) जाफौ के तहत कार्यवाही कर संबंधित अन्य थानों को सुमार करने हेतु सूचना दी गई है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक गोपाल वैश्य, थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक राजेश साहू, थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल, पुलिस चौकी प्रभारी मोहारा उनि राधा बोरकर, पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी उनि चेतन चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे एवं थाना व सायबर सेल स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page