घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुई विधायक यशोदा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती ग्राम भोथी में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुई। इस दौरान विधायक श्रीमती वर्मा ने पवित्र जैतखाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता के लिये सुख समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज हम संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 268वीं जयंती मना रहे हैं। उन्होंने अपना जीवन संपूर्ण मानव जाति के लिए समर्पित कर दिया और समाज में फैली छुआछूत एवं अन्य बुराइयों को दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य किये। गुरु घासीदास बाबा ने हम सबको सत्य, अहिंसा, प्रेम व सद्भाव का रास्ता दिखाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, गैंदलाल कुर्रे, जिपं सभापति विप्लव साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सेन सहित कांग्रेसी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Exit mobile version