घर घुसकर दंपत्ति पर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अपमान का बदला लेने योजनाबद्व तरीके से दिया वारदात को अंजाम
घटना में प्रयुक्त हथियार लोहे का कटार एवं मोटर सायकल जप्तआरोपी को गंभीर धाराओं के तहत ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
सत्यमेव/न्यूज़ खैरागढ़. पति पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी अनुसार बीते 20 नवंबर को प्रार्थी कन्हैया लाल लिल्हारे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19 नवंबर की रात्रि उसे एवं उसकी पत्नी पुष्पा बाई लिल्हारे को नूतन वर्मा जान से मारने की नियत से उसके घर घुसकर धारदार हथियार से उसे एवं उसकी पत्नी पर प्राण घातक हमला कर चोट पहुचाया था, जिससे प्रार्थी को चेहरे, सिर एवं उसकी पत्नी पुष्पा को हाथ, बाह में गंभीर चोटे आयी. रिपोर्ट के बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 458, 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. गातापार पुलिस ने दंपत्ति पर प्राण घातक हमले के सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गातापार से विशेष टीम तैयार कर प्रकरण के हर पहलुओं पर बारिकी से जाँच की गई. जानकारी मिली की कुछ दिन पूर्व प्रार्थी के बोटेपार में रहने वाले दामाद रेवत राम के छोटे भाई नूतन के साथ प्रार्थी के पत्नी का परिवारिक विवाद हुआ था जिस पर नूतन के द्वारा प्रार्थी के पत्नी को धमकी दी गई थी इस तथ्य के आधार पर प्रकरण में मुखबीर एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर साक्ष्य संकलित किये गये जिस पर ग्राम बोटेपार के आरोपी नूतन वर्मा का घटना में संलिप्तता की जानकारी मिलने पर टीम के साथ नूतन वर्मा के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई लगातार प्रयास कर आरोपी नूतन वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा भाई के साँस द्वारा उसे परिवारिक बात पर बेइज्जत करने का बदला लेने योजनाबद्व तरिके से ग्राम बोटेपार से प्रार्थी के घर ग्राम सिवनी आकर देर रात्रि सीढ़ी के सहारे प्रार्थी के घर घुस कर भाई के साँस पुष्पा बाई को मारपीट की, इसी दौरान पुष्पा बाई के पति कन्हैया लाल के जाग जाने से अपनी पहचान छिपाने के लिए प्रार्थी के उपर लोहे के कटार से प्राण घातक हमला किया. आरोपी ने स्वीकार किया कि घटना में प्रयुक्त लोहे की कटार एवं मोटर सायकल आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी नूतन वर्मा पिता गामा वर्मा उम्र 23 साल निवासी बोटेपार थाना घुमका को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया. उक्त कार्यवाही में थाना गातापार से एएसआई केके राय, प्र. आरक्षक सुरेश खुटे, आरक्षक आशीष चंद्रवंशी, वेद प्रकाश, हेमंत साहू का सराहनीय भूमिका रही.