हेल्थ

ग्लूकोमा जाँचने करने शिविर लगाकर किया जा रहा परीक्षण

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला अंधत्व नियंत्रण समिति केसीजी चंद्रकांत वर्मा के नेतृत्व में डॉ.गणेश वैष्णव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.मनीष बघेल खंड चिकित्सा अधिकारी, बृजेश ताम्रकार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ.पंकज वैष्णव नोडल अधिकारी, दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव सहायक जिला नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण के निर्देशन में 12 मार्च से 18 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत छुईखदान विकासखंड में विभिन्न स्थानों पर नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 340 मरीजों की नेत्र जांच की गई एवं जरूरत वाले मरीजो को नजदीकी चश्मा नंबर निशुल्क वितरित किया गया. समूह बैठक लेकर के नेत्र सुरक्षा संबंधी सलाह दी गई. 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण कर बताया गया कि काला मोतिया की बीमारी होने से दृष्टि हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है. इसलिए इसका शुरुआती लक्षणों में ही उपचार प्रारंभ कर देना चाहिए इस लिये उम्र दराज व्यक्तियों को हर 6 महीने में आंखों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या किसी भी नजदीकी नेत्र चिकित्सक के पास जाकर नियमित रूप से करवानी चाहिए ताकि काला मोतिया बीमारी का बचाव व समाधान हो पाये. अभियान के दौरान मोतियाबिंद वाले 20 मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण करवाया गया. नेत्र परीक्षण का कार्य विनय रामटेके वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी छुईखदान एवं नरेंद्र निषाद नेत्र सहायक अधिकारी सालहेवारा द्वारा किया गया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page