ग्राम सिंघौरी में वन विभाग ने चलाया पौधारोपण अभियान

स्कूल परिसर में रोपे गये 200 पौधे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छ.ग शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वन मंडल खैरागढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र खैरागढ़ के द्वारा ग्राम सिंघौरी स्थित शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जहां वनमंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर के निर्देशन में 200 पौधों का रोपण किया गया. कार्यक्रम में विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा उपस्थित थी वहीं विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल, जनपद सदस्य मंजू चतुर्वेदी, हिमांचल सिंह राजपूत, उपवनमंडलाधिकारी देवेंद्र गोंड़, वन परिक्षेत्र अधिकारी व्हीएन दुबे उपस्थित थे. इस दौरान विधायक श्रीमती वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, खैरागढ़ वन परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी, हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला के बच् चों तथा ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में 200 फूलदार, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया.

इससे पहले हाईस्कूल की छात्राओं द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्रीमती वर्मा ने वन महोत्सव के साथ ही वृक्षों के महत्व के बारे में प्रकाश डाला, इसके साथ ही विधायक मद से हाई स्कूल प्रांगण में मंच निर्माण के लिये 2 लाख रूपये तथा शौचालय निर्माण के लिये 1 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की. इस दौरान
कार्यक्रम के अंत में उपवनमंडलाधिकारी श्री प्रभाकर ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया.
ReplyForward |