ग्राम रेंगाकठेरा में फसलों को भारी नुकसान, मुआवजा के लिये शासन से सर्वे की मांग

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। जालबांधा अंचल के (हल्का क्रमांक 55), ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा क्षेत्र में बीते दिनों हुई अनियमित वर्षा एवं कीट प्रकोप के कारण सोयाबीन, हरहुंना धान एवं उद्यानिकी फसलें जैसे टमाटर सहित अन्य सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। किसान नेता ज्ञानेंद्र वर्मा सहित क्षेत्र के किसानों का कहना है कि फसलें पूर्ण रूप से नष्ट होने की स्थिति में हैं जिससे ग्रामीणों की आजीविका पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ग्रामीणों ने राजस्व निरीक्षक विभाग जालबांधा के माध्यम से शासन से मांग की है कि प्रभावित फसलों का राजस्व अमले द्वारा शीघ्र सर्वे कराया जाए ताकि वास्तविक क्षति का आकलन कर मुआवजा प्रदान किया जा सके। इस संबंध में ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा के समस्त ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि यदि समय रहते जांच नहीं कराई गई तो किसानों को आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।