ग्राम पंचायत साखा में विकट जल समस्या को लेकर महोबिया ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम पंचायत साखा के सरपंच व पूर्व सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया ने कलेक्टर इंद्रजीत चन्द्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत साखा में पीने के पानी की विकराल समस्या है जिससे आमजन को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शासन की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना का कार्य अपूर्ण
शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कराये गये कार्य नल-जल योजना द्वारा पानी टंकी, पाईप लाईन विस्तार का कार्य आज तक अपूर्ण है। इससे ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है और पीने के पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। कपिनाथ महोबिया ने कलेक्टर से उक्त कार्य की जांच कराने और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा योजना बनाया जाता है कि आमजन को उक्त योजना का लाभ मिले लेकिन अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से उक्त कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सरपंच कपिनाथ महोबिया ने कलेक्टर से उनके गांव में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की। उन्होंने उम्मीद जताई कि कलेक्टर इस समस्या का समाधान करेंगे और ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधा प्रदान करेंगे।