ग्राम पंचायत मुतेड़ा में ग्रामसभा का हुआ आयोजन
त्योहार मनाकर ग्रामीणों ने ग्रामसभा में दर्ज कराई उपस्थिति
ग्राम सभा के दौरान शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को कराया गया अवगत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिले के खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुतेड़ा में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बता दें कि ग्राम पंचायत मुतेड़ा व आश्रित ग्राम नवागावकला में ग्राम सभा के आयोजन के लिए त्योहार मनाया गया जिससे दोनों गाँव के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ग्राम सभा के दौरान सरपँच यतीश साहू ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यो से ग्रामीणों को अवगत कराया साथ ही आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना जीपीडीपी तैयार करने हेतु ग्रामीणों से सुझाव मांगा जिसमे ग्रामीणों ने बारी बारी से अपनी सुझाव व मांगो से ग्राम सभा मे उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिव धीरज श्रीवास्तव को मौखिक अवगत कराया जिस पर सचिव ने ग्रामीणों को मौके पर पेंशन व राशनकार्ड सम्बन्धी मामलों का निपटारा किया।ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की बात प्रमुखता से रखी जिस पर जनपद पंचायत से आये ग्रामसभा प्रभारी तकनीकी सहायक हेमंत मेश्राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के शासकीय नियमो से ग्रामीणों को अवगत कराया गौरतलब है कि ग्रामसभा के दौरान ग्रामसेवक देवेंद्र वर्मा ने भी कृषि विभाग से सम्बंधित योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में जिन पात्र किसानों को राशि नही मिल रही है उसके कारण व निवारण सम्बन्धी जानकारी देते हुए ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों को खेती से होने वाले फायदे बताए व कुक्कुट पालन एवं डेयरी उत्पादों से होने वाले लाभ से ग्रामीणों को अवगत कराया ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने जलजीवन मिशन के तहत बन रहे पानी टँकी में धीमे निर्माण व गुणवत्ताहीन कार्यो के सम्बंध में अपनी बात रखते हुए कार्यो के सुधार के लिए शिकायत दर्ज करने की मांग भी रखी इस दौरान उपसरपंच धनेश वर्मा, तीरथ वर्मा, मनसुख वर्मा, संजीत साहू, मक्रध्वज वर्मा, रामसनेही वर्मा, कमल रजक, बिशेषर वर्मा, कंचन वर्मा, नीरू वर्मा, रामेश्वरी वर्मा, शकुन वर्मा, सुशीला वर्मा, लता रजक, सुनीता वर्मा, रामगोपाल वर्मा, दिनेश वर्मा, सेतराम वर्मा, दिनेश वर्मा, दुजलाल वर्मा, बद्री मैथिलक्षत्री, चुनिराम वर्मा, मनीराम वर्मा, संतोष यादव सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.