ग्राम पंचायत एटिकसा की सरपंच बनी संतोषी साहू

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत एटिकसा में दुबेलिया साहू समाज की संतोषी मदनलाल साहू सरपंच के पद पर निर्वाचित हुई है जिससे ग्राम पंचायत एटिकसा में खुशी का माहौल है। बता दे कि संतोषी मदनलाल साहू को ग्राम पंचायत एटिकसा के विकास कराने के लिये ग्रामीणों ने अपना मत देकर विजयी बनाया है वहीं सरपंच बनने के बाद केसीजी जिले के भाजपा नेता विक्रांत सिंह से मुलाकात कर सरपंच ने अपने ग्राम पंचायत के विकास के लिये चर्चा किया जिसमे ग्राम पंचायत एटिकसा में सीसी रोड, नाली निर्माण पेयजल समस्या से निदान सहित गांव में सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने व ग्राम के कच्ची सड़क में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण कराने व जल जीवन मिशन के तहत हर घर को पेयजल के लिये पानी की उपलब्धता कराने को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष से विक्रांत सिंह मुलाकात कर ग्राम पंचायत एटिकसा आने का निवेदन किया जिस पर श्री सिंह ने सरपंच को आश्वत किया कि ग्राम पंचायत एटिकसा के सर्वांगीण विकास के लिये हर सम्भव मदद किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।