ग्राम दामरी में कल नववर्ष पर पारंपरिक मंडई उत्सव का होगा आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम दामरी में पारंपरिक मंडई एवं नववर्ष उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 4 जनवरी 2026 रविवार को शाम 4 बजे से ग्राम पंचायत दामरी जिला के.सी.जी. में संपन्न होगा। कार्यक्रम को लेकर ग्राम में उत्साह का माहौल है और तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हर्षिता स्वामी बघेल होंगी। वहीं पूर्व विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल, जिला पंचायत सदस्य अरुणा राजू सिंह, जनपद पंचायत सदस्य गोपाल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मंडई उत्सव के अवसर पर ग्राम दामरी के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी। लोक लहर सांस्कृतिक दल ग्राम मुनगाडीह मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की प्रस्तुति कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगी। ग्राम पंचायत दामरी की सरपंच सावित्री बंजारे उपसरपंच पाण्डुराम बंजारे पंचगण एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजन को अंतिम रूप दिया गया है। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नववर्ष एवं मंडई उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।

Exit mobile version