Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

ग्रामीण बैंक के कियोस्क संचालक कर रहे मनमानी

बैंक की अनुमति के बगैर नियम विरूद्ध हो रहा संचालन

सत्यमेव न्यूज़/पांडादाह. बैंकों में अत्यधिक भीड़ होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है, बैंक के कर्मचारियों पर भी काम का बोझ बढ़ जाता है साथ ही दूरस्थ अंचलों में भी बैंकिंग सेवाएं लोगों के घर के नजदीक हो सके जिसे देखते हुये बैंकिंग सेक्टर में बैंक मित्र व बीसी की शुरुआत की गई ताकि लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं मिल सके. लगभग सभी क्षेत्रों में अब बैंक मित्र या बीसी द्वारा कियोस्क का संचालन करके बैंकों के खाताधारकों को बैंकिंग सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है. इसी तरह खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पांडादाह में भी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अंतर्गत बैंक मित्र व बीसी द्वारा ग्राम पांडादाह सहित ईटार, गाड़ाघाट, टेमरी, बांध नवागांव व खम्हारडीह आदि ग्रामों में लोगों को राशि आहरण, जमा तथा खाता खोलने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है लेकिनु कुछ बैंक मित्रों द्वारा मनमानी किये जाने से हितग्राही परेशान हैं. कियोस्क संचालकों द्वारा अपने निर्धारित लोकेशन के साथ ही अन्य जगहों पर जाकर भी कार्य किया जा रहा है जबकि सभी बैंक मित्रों व बीसी के कार्यक्षेत्र के लिये यह नियम है कि उन्हें अपने ही लोकेशन पर बैंकिंग कार्य करना होता है. अपने लोकेशन से 100-200 मीटर हटाया जा सकता है साथ ही एक बैंक मित्र या बीसी एक ही जगह पर कियोस्क संचालित कर सकता है. एक समय में दो जगह काम करने की अनुमति बीसी को नहीं होती जबकि पांडादाह ग्रामीण बैंक के अंतर्गत आने वाले कुछ बैंक मित्र अपनी मनमानी कर रहे हैं और दो अलग-अलग जगहों पर बैठकर खाता खोलने का काम कर रहे हैं.

बैंक के बिना अनुमति हो रहा कियोस्क का संचालन

पांडादाह ग्रामीण बैंक के नजदीक एक कियोस्क संचालित किया जा सकता है जो सालभर पहले से संचालित किया जा रहा था किन्तु अब कुछ बैंक मित्रों ने बिना किसी बैंक अधिकारी की अनुमति के अपने कियोस्क को ग्रामीण बैंक पांडादाह के सामने ही संचालित कर रखा है तथा खाताधारकों को बैंकिंग सेवाएं देने के नाम पर मनमानी की जा रही है. बताया जा रहा है कि दिलिप वर्मा द्वारा पांडादाह बाजार चौक के अलावा हाई स्कूल चौक में भी कियोस्क संचालित किया जा रहा है वहीं मानसिंह पाल बांध नवागांव के अलावा पांडादाह स्कूल चौक में चला रहा है और दोनों की मनमानी चल रही है.

पोस्टर फोटो कॉपी सेंटर का लेकिन चल रहा खाता खोलने का काम

ज्ञात हो कि कियोस्क संचालकों द्वारा एक तो बिना बैंक की अनुमति बैंकिंग का संचालन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कियोस्क सेंटर के सामने फोटोकॉपी सेंटर का पोस्टर लगाया गया है लेकिन काम खाता खोलने का किया जा रहा है जिससे साफ जाहिर होता है कि बैंक तथा आम नागरिकों को अंधेरे में रखकर गलत तरीके से कियोस्क संचालन के कार्य को अंजाम दे रहे हैं. फोटोकॉपी सेंटर का पोस्टर लगे होने के कारण बैंक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और बैंक अधिकारियों के नाक के नीचे इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. बैंकिंग जैसे कार्य को नियम विरूद्ध करते हुये कियोस्क संचालक खाता धारकों के साथ भी मनमानी कर रहे हैं. मामले को लेकर हमारे द्वारा ग्रामीण बैंक पांडादाह के शाखा प्रबंधक मनीष कबीर से उनके दूरभाष नंबर 9039339812 पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page