ग्रामीण आवास को मिली गति: स्थापना दिवस पर होगा सात हज़ार नये आवासो में गृह प्रवेश

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले में आवास निर्माण की रफ्तार तेज करने के लिए सभी 221 ग्राम पंचायतों में आवास चौपाल लगाए जा रहे हैं। इसमें हितग्राही, सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। चौपाल में हितग्राहियों को एक माह के भीतर अधूरे आवास पूरे करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन्हें किस्त, मजदूरी या सामग्री को लेकर दिक्कत है उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। निर्माण की गुणवत्ता पर निगरानी के लिए जनपद सीईओ, इंजीनियर और तकनीकी सहायकों को जिम्मेदारी दी गई है। जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने शनिवार को खैरागढ़ ब्लॉक के सलिहा और राहूद पंचायत का दौरा कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों को लंबित किस्त और मजदूरी राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक पर कड़ी कार्रवाई करने और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में जिले के 15 हज़ार परिवारों को आवास की राशि स्वीकृत हुई थी जिनमें से अब तक सात हज़ार आवास पूरे हो चुके हैं। आगामी 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर सात हज़ार से अधिक आवासों में गृह प्रवेश का लक्ष्य रखा गया है।

Exit mobile version