सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ ग्रंथपाल जेके वैष्णव अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां प्राचार्य डॉ.जेके साखरे उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का संचालन करते हुए प्रो.यशपाल ने श्री वैष्णव के 34 वर्षों की सेवा के संबंध में जानकारी दी। समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने मिलकर वरिष्ठ ग्रंथपाल श्री वैष्णव को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न व पुष्प गुच्छ सहित उपहार भेंट कर सम्मानित किया। संस्था के प्राचार्य डॉ.साखरे ने कहा कि श्री वैष्णव के दीर्घ अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। प्रो. सुरेश आडवानी ने कहा कि वैष्णव सर कालेज में ग्रंथालय के साथ ही छात्रसंघ प्रभारी, रेडक्रास प्रभारी, रैगिंग रोकथाम प्रभारी, क्रीड़ा प्रभारी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी आदि के रूप में भी अपनी सेवाएं दिये हैं। प्रो.सतीश माहला ने कहा कि वैष्णव सर सदैव सरल भाव से कार्य किये हैं। डॉ.उमेंद चंदेल ने कहा कि कालेज के सभी कार्यक्रमों में सदैव महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभाने वाले वैष्णव सर छात्र-छात्राओं का भी स्वस्फूर्त मदद करते रहे हैं। डॉ.मेधाविनी तुरे ने कहा कि वैष्णव सर कालेज से बिदा हो रहे हैं किन्तु अमिट योगदान हम सभी के मन में रहेगा। प्रो.सृष्टि वर्मा ने कहा कि श्री वैष्णव हर समय हंसते हुए प्रसन्न मन से कार्य किये हैं।